REET EXAM 2024
reet exam 2024 कब होगी , इसका क्या syllabus होगा , एक परीक्षा लगे गी या दो , कितने पदों पर होगी सब कुछ जो आप रीट 2024 के बारे में जानना चाहते हो |
REET EXAM 2024
राजस्थान में तृतीय श्रेणी के अध्यापक के लिए भर्ती रीट के माध्यम से की जाती हैं और वर्ष 2024 के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला हैं जिसमे तृतीय श्रेणी के लेवल 1व 2 के पदों को भरा जाए गा | रीट 2024 के लिए शिक्षा विभाग बोर्ड पूरी तैयारी कर ली गई हैं तथा मंत्रालय द्वारा मंजूरी का इंतजार हो रहा हैं क्योंकि इसके नियमों में कुछ संसोधन की बात चल रही हैं जैसे ही ये होंगा अधिसूचना जारी कर दी जाए गी |
अभी आपको आपनी तैयारी पर ध्यान देना हैं क्योंकि भर्ती तो आए गी आज नहीं तो 2 दिन बाद लेकिन आएगी जरूर तो आप बस तैयारी करते रहो और जबतक नहीं सूचना नहीं आ जाती तब तक पुराने पैटर्न पर ही करो , आगे आपको पुराने पेपर पाठ्यक्रम पैटर्न कटऑफ दी गई हैं जिसको ध्यान से देखे |
REET EXAM 2024 TOTAL POST
01 जुलाई 2024 तक शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के अध्यापक के लगभग 25000 हजार पद खाली हैं जिन पर भर्ती की जानी हैं जो की रीट के माध्यम से की जाए गी अथार्थ आगामी रीट लगभग 20-25 हजार पदों पर होगी जोकी लेवल 1 व 2 में विभाजित हैं , जिसमे लेवल 1 में 15000 हजार तथा लेवल 2 में 10000 पद हो सकते हैं बाकी जानकारी सार्वजनिक होना बाकी हैं |
REET EXAM 2024 DATE
अंतिम बार जो रीट आई थी वो 2022 में आई थी उसके बाद अभी तक सब रीट का केवल इंतजार ही कर रहे हैं लेकिन अब अध्यापक की तैयारी करने वालों की आस जग़ी हैं क्योंकि की राजस्थान के बजट में हर साल एक लाख भर्तियों की घोषणा सरकार के द्वारा की हुई हैं |
रीट 2024 इस साल के अंत तक लग सकती हैं , बोर्ड जिस प्रकार तैयारी में लगा हुआ हैं अगले महीने तक इसकी स्थति साफ हो जाए गई , एक बार सरकार से ये साफ हो जाए गई इसको एक चरण में करना हैं या दो में उसके बाद उसी आधर पर अधिसूचना जारी कर दी जाए गई लेकिन उसमे कुछ समय लग सकता हैं
REET EXAM 2024 Pattern
वर्ष 2022 में लगी रीट को CTET के आधार पर लिया था जिसमे आपको तृतीय श्रेणी अध्यापक के लिए आवेदन करने से पहले इसको पास करना जरूरी था और उस से पहले रीट के आधार पर सीधी ही तृतीय श्रेणी के पद पर जॉइनिंग दी गई थी लेकिन कुछ भी हो आपको रीट तो तृतीय श्रेणी के अध्यापक के लिए पास करना जरूरी हैं
Exam | REET |
BOARD | BSER AJMER |
EXAM MODE | PEN/PAPER |
NATURE |
Qualifying
|
Qualifying Marks | 60 gen, sc/st/obc/ews 55 |
Total Marks | 150 |
Note- ये पैटर्न रीट परीक्षा का हैं ना की तृतीय श्रेणी का , ध्यान रहे रीट, तृतीय श्रेणी के लिए योग्यता में शामिल हैं |
RPSC RAS Bharti 2024 लगभग 1000 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जल्द
REET EXAM 2024 Syllabus
. स्तर द्वितीय (कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक) अधिकतम अंक 150 समय 2.30 घण्टा स्तर द्वितीय में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे :-
खण्ड- 1 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- II भाषा-1 – हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- III भाषा-II हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा 1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी।) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- IV (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु-IV (अ) गणित एवं विज्ञान विषय या
(ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय या (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु IV (अ) अथवा IV (ब) में से कोई एक |
60 बहु विकल्प प्रश्न | 60 अंक |
स्तर प्रथम (कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक) अधिकतम अंक 150, समय 2.30 घण्टा स्तर प्रथम में निम्न खण्डानुसार प्रश्न होंगे :-
खण्ड – I | बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- II | भाषा-I – हिन्दी/अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू /सिन्धी / पंजाबी / गुजराती | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड – III | भाषा-II – हिन्दी/ अंग्रेजी / संस्कृत/उर्दू / सिन्धी/पंजाबी / गुजराती (भाषा 1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी।) | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- IV | गणित | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
खण्ड- V | पर्यावरण अध्ययन | 30 बहु विकल्प प्रश्न | 30 अंक |
REET EXAM 2024 विस्तृत पाठ्यक्रम (Syllabus)
level 1 | pdf click here |
level 2 | pdf click here |
Rajasthan Deputy Jailer Bharti – राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती के फॉर्म शुरू
REET EXAM 2024 Qualification
कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं :-
A. स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उर्तीण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत हो।
अथवा
B. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में
अध्ययनरत् ।
अथवा
C. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा
D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
अथवा
E. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.बीएड. या बी.ए. बी.
एड./बी.एससी.बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
अथवा
F. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं :-
A. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
अथवा
B. न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा
C. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक
(बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
2
अथवा
D. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय
डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत् ।
अथवा
E. स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण।
REET परीक्षा से संबंधित टेस्ट देने के लिए क्लिक करे
Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल
REET परीक्षा से संबंधित और सभी जानकारी के लिए हमे फॉलो करे
यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे