Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल
Finalist Education के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के लिए टॉपिक के अनुसार मत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सीरीज तैयार किए गई हैं जो आपको आपकी आगामी परीक्षा में काफी उपयोगी साबित होने वाली हैं, उसी मे आज मिलिये राजस्थान भूगोल से
Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल
ये तो सभी को पता हैं की राजस्थान का एक हिस्सा पूरा रेगिस्तान हैं लेकिन किसी को ये नहीं पता होगी वो फिर भी सम्पूर्ण विश्व मे सबसे अलग हैं , विश्व के सभी मरुस्थलों में सर्वाधिक जैव विविधता , ऊर्जा के स्रोत ,सर्वाधिक जन घनत्व , प्रकर्तिक गैस तेल के भंडार आदि हैं जो राजस्थान के विकास में काफी योगदान देते हैं | इसका निर्माण टेथिस सागर के स्थान पर माना जाता हैं जिसमे जलवायु का काफी योगदान रहा हैं , राजस्थान मे इसके पश्चिमी भाग में लाठी सीरीज इसे अलग करती हैं हाल ही में कजरी (kazari ) के द्वारा यहाँ काफी बदलाव किया गया हैं | अब आप 20 प्रश्नों को हल करो और आपकी तैयारी को जाँचों |
Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल इसी प्रकार के और quize दे –
महान हिमालय पर्वत के महत्वपूर्ण प्रश्न
यदि Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल पसंद आए और इसी प्रकार के और टेस्ट देने के लिए हमे फॉलो करे