Rajasthan Geography Test
Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल

Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल

 

Finalist Education के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विषय के लिए टॉपिक के अनुसार मत्वपूर्ण प्रश्नों की एक सीरीज तैयार किए गई  हैं जो आपको आपकी आगामी परीक्षा में काफी उपयोगी साबित होने वाली  हैं, उसी मे आज मिलिये राजस्थान भूगोल से

Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल

ये तो सभी को पता हैं की राजस्थान का एक हिस्सा पूरा रेगिस्तान हैं लेकिन किसी को ये नहीं पता होगी वो फिर भी सम्पूर्ण विश्व मे सबसे अलग हैं , विश्व के सभी मरुस्थलों में सर्वाधिक जैव विविधता , ऊर्जा के स्रोत ,सर्वाधिक जन घनत्व , प्रकर्तिक गैस तेल के भंडार आदि हैं जो राजस्थान के विकास में काफी योगदान देते हैं | इसका निर्माण टेथिस सागर के स्थान पर माना जाता हैं जिसमे जलवायु का काफी योगदान रहा हैं , राजस्थान मे इसके पश्चिमी भाग में लाठी सीरीज इसे अलग करती हैं हाल ही में कजरी (kazari ) के द्वारा यहाँ काफी बदलाव किया गया हैं | अब आप 20 प्रश्नों को हल करो और आपकी तैयारी को जाँचों |

थार का मरुस्थल

1 / 19

राजस्थान के कितने प्रतिशत क्षेत्रपल पर थार मरुस्थल का विस्तार हैं ( इसरो के अनुसार) 

2 / 19

‘ लाठी सीरीज ‘ क्या है

3 / 19

बालोतरा से पोकरण के मध्य स्थित पहाड़ियों को क्या कहां जाता हैं

4 / 19

राजस्थान का मेवानगर किसे कहा जाता हैं

5 / 19

जिस जिले में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान स्थित हैं, वह है?

6 / 19

राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं हैं

  

7 / 19

 उपनामों के आधार पर मिलान करो

         

क. चांदन नलकूप  1.रेगिस्तान का जलमहल 
ख. जवाई बांध  2.थार का घड़ा 
ग. बटाडू का कुंआ  3.रेगिस्तान का माउंट आबू 
घ. पिपलुद (हल्देश्वर महादेव) 4.मारवाड़ का अमृतसरोवर

8 / 19

थार मरुस्थल से संबंधित असंगत कथन को पहचानो

9 / 19

कौनसा बालुका स्तूप मंद पवनामुखी ढाल व तीव्र ढाल वाला होता है

       

10 / 19

भारत के निम्न राज्य में थार मरुस्थल का विस्तार नहीं हैं

 

11 / 19

निम्न में से थार मरुस्थल के किस भाग की समुद्र तल से सबसे कम ऊंचाई हैं

 

12 / 19

निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं हैं

      

13 / 19

निम्न में से कौनसा क्षेत्र बालुका स्तूप मुक्त हैं?

14 / 19

थार मरुस्थल को किसका अवशेष माना जाता है

15 / 19

लुणी बेसिन को और किस नाम से जाना जाता हैं

16 / 19

मरू विकास कार्यक्रम में अप्रैल 1999 के बाद से केन्द्र व राज्य सहयोग राशि अनुपात हैं

17 / 19

चांदन नलकूप कोनसे जिले में स्थित हैं

18 / 19

पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली प्रोटीन युक्त घास को क्या कहां जाता हैं

19 / 19

असंगत को पहचानो

स्थलाकृति  निर्माण 
अ  थार मरुस्थल  टर्शयरी कल्प
ब  अरावली  प्री केंब्रियन 
स  शिवालिक  प्लेयोसिन कल्प 
द  दकन का पठार  क्रिटेसियस कल्प

Your score is

The average score is 54%

0%

Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल इसी प्रकार के और quize दे –

महान हिमालय पर्वत के महत्वपूर्ण प्रश्न

Indian Geography Test

यदि  Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल पसंद आए और इसी प्रकार के और टेस्ट देने के लिए हमे फॉलो करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *