Rajasthan CET
Rajasthan CET Form जल्द ,इस बार 40% वाले पास , फॉर्म में भूल कर भी न करे ये गलतियाँ

Rajasthan CET Form जल्द ,इस बार 40% वाले पास , फॉर्म में भूल कर भी न करे ये गलतियाँ

Rajasthan CET Form Date 2024 –  राजस्थान में CET की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स ने Maj Gen Alok Raj 2024 में होने वाली सीईटी के लिए नोटिफिकेशन अगस्त माह  के प्रारम्भ में जारी किया जाने वाला हैं  और उसी के साथ  इसके फॉर्म भरना भी शुरू हो जाए गया लेकिन इस बार rsmssb के द्वारा काफी सारे नए बदलाव किए गए हैं जो आपको फॉर्म भरने से पहले ध्यान देना होगा अन्यथा आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं तो कृपया फॉर्म भरने से पहले ये काम जरूर कर ले |

Rajasthan CET Form Date 2024

Rajasthan CET Form  2024 में भरने से पहले ये काम जरूर करे

इस बार आवेदन में कुछ परिवर्तन किया है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है OTR कुछ समय से OTR लागू है लेकिन इस बार इसमें ये परिवर्तन किया है कि अब OTR के समय आपका सारा डाटा आधार कार्ड  से लिया जाएगा, यदि आपके आधार में कोई त्रुटि है तो आपके फॉर्म में भी वो दिक्कत आए गई  , इसलिए जल्द से  जल्द उसे सही कर ले , जिनका OTR हो चुका हैं तथा आधार कार्ड में दिक्कत हैं वो भी सही कर ले क्योंकि अब फॉर्म भरते समय OTR को अपडेट करना होगा तो आप परेशानी का सामना कर सकते हैं |

राजस्थान डिप्टी जैलर की अंतिम तिथि नजदीक 

फॉर्म भरने समय सावधानी 
फॉर्म भरते समय अभी तक हम अपने बचपन की फ़ोटो  लगाते थे लेकिन अब आपको आपकी लाइव फोटो या बोले तो सेल्फी अपलोड करनी है |
उसके अलावा अब आपको अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड करनी है जिसपर फोटो की दिनांक भी लिखी हो साथ ही दिनांक फॉर्म भरने के समय की ही होनी चाइए |

आगामी सभी स्तर परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई सभी में वो ही फोटो लगेगी तो फोटो को संभाल के रखे
उसके अलावा आपको आपका हाथ से लिखा एक नोट भी अपलोड करना होगा|

Rajasthan CET 2024 में बदलाव Rajasthan CET

पिछली बार जहां किसी भर्ती के 15 गुणा को CET में से लिया जाता था और उसका काफी ज्यादा विरोध किया किया गया था उसके बाद नई भर्ती में बदलाव की बात की गई थी , अब सरकार भी उस बात को मान रही हैं और सीईटी में न्यूनतम 40 प्रतिशत लाने वाले को भी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जा सकता हैं , अभी तक जो खबर आ रही हैं उसके आधार पर ये ही बोल सकते हैं बाकी एक दो  दिन में कभी भी आधिकारिक सूचना आ सकती हैं जिससे सभी बात साफ हो जाए गी

Rajasthan CET 2024 Exam Date

अधीनस्थ बोर्ड के अध्यक्ष Maj Gen Alok Raj  जी ने बार बार अपने X अकाउंट में कहा हैं की सीईटी उसकी नियत तिथि पर ही होगी तो आपको उसी आधार पर अपनी तैयारी करनी हैं

CET  GRADUATION LEVEL 25-09-2024 TO 28-09-2024
CET Sr. SEC. LEVEL 23–10-2024 TO 26-10-2024

RAJASTHAN CET के पुराने पेपर देखने के लिए क्लिक करे 

 

One Reply to “Rajasthan CET Form जल्द ,इस बार 40% वाले पास , फॉर्म में भूल कर भी न करे ये गलतियाँ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *