PTET 2024 COUNSELLING
PTET 2024 COUNSELLING START – कॉलेज के लिए ऐसे करे आवेदन

PTET 2024 COUNSELLING START – कॉलेज के लिए ऐसे करे आवेदन

PTET 2024 के लिए 4 लाख 28 हजार अभ्यर्थी ने आवेदन किया था जिसमे से लगभग 3 लाख 60 हजार ने परीक्षा दी थी जिनका रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था उसके बाद से सभी उसकी काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे लेकिन सभी के इंतजार को समाप्त करते हुए PTET 2024 की नोडल ऐजेंसी वर्धमान ने काउंसलिंग का कलेंडर जारी कर दिया गया हैं उसके अनुसार आज 07 जुलाई से ये प्रारंभ कर दी गई हैं |

PTET 2024 COUNSELLING SCHEDULE

विवरण  दिनांक 
1 ऑनलाइन काउंसिलंग हेतु  रजिस्ट्रेशन  शुल्क 5000/-

ऑनलाइन/ ई-मित्र के माध्यम  से जमा करवाना

06.07.2024से 12.07.2024
2 महाविधालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प  भरना (पंजीकरण शुल्क
5000/- जमा करवाने केपश्चात )
07.07.2024 से 14.07.2024
3 प्रथम काउंसिलंग पश्चात आवंटित महाविधालय की सूचना 17.07.2024
4 प्रवेश  हेतु शेष शुल्क . 22000/- बैंक  ऑनलाइन/ ई-मित्र  केमाध्यम  से
जमा करवाना।
17.07.2024 से 23.07.2024
5 प्रथम काउंसिलंग पश्चात आवंटित महाविधालय में रिपोर्ट 17.07.2024 से 26.07.2024
6 अपवर्ड मूवमेंट हेतुऑनलाइन आवेदन( महाविधालय में रिपोर्ट के
पश्चात)
19.07.2024 से 27.07.2024
7 अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित महाविधालय की सूचना 28.07.2024

ऊपर दिए गई सारणी से आपको ये तो पता चल गया होगा की काउंसिलंग प्ररम्भ हो चुकी हैं तथा आज से आप कॉलेज के लिए भी आवेदन कर सकते हो , आप 14 जुलाई तक कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हो लेकिन उसके पहले आपको 5000 शुल्क जमा करना होगा तथा उसके बाद एक दिन का इंतजार के पश्चात ही कॉलेज चयन का ऑप्शन आए गा |

17 जुलाई को प्रथम लिस्ट आए गई जिसमे आपको पता चले गा की आपको कौनसी कॉलेज मिली हैं तथा उसके बाद आपको आपकी बची हुई फीस 22000 जमा कराने होंगे तथा तभी से नया सत्र भी प्रारंभ हो जाए गा , बाकी फीस के लिए आपको 23 जुलाई तक समय दिया जाए गा |

Rajasthan Deputy Jailer Bharti – राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती की अधिसूचना जारी

PTET 2024 COUNSELLING के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन से पहले आप देखना की आपके पास स्नातक या परास्नातक में GEN. व EWS के लिए 55% तथा बाकी सभी के लिए 45% हैं या नहीं और यदि नहीं हो तो आवेदन न करे |

उसके अलावा आपके पास आपका जाती प्रमाणपत्र भी होना चाइए जो सही तथा अवधि का हो बोले तो पुराना न हों

Rajasthan Geography Test थार का मरुस्थल

PTET 2024 COUNSELLING आवेदन कैसे करे

आपको सबसे पहले PTET 2024 की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा https://ptetvmou2024.com/PteTCons2024/hSpage.php

ऊपर दी गई लिंक के माध्यम से वेबसाईट पर जाने के पश्चात आपका कोर्स चुने ( 2 वर्ष / 4 वर्ष
उसके पश्चात  Register For Counselling पर क्लिक करे

यह आपको आपकी जानकारी भरणी होगी तथा रिजल्ट में दी हुई काउंसिलंग ID भी देनी होगी उसके बाद 5000 का चालान जमा कराए और एक दिन का इंतजार करे

काउंसिलंग ID के लिए यह क्लिक करे

अगले दिन अब आपके पास कॉलेज चुनने का विकल्प आ रहा होगा उसे भरे तथा 17 जुलाई का इंतजार करे

यदि अभी तक आपने रिजल्ट नहीं देखा हैं तो यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *