Indian River System MCQ
(Indian River System MCQ) भारत का अपवाह तंत्र जिसमे अनेक नदियों का योगदान हैं , हिमालय से निकलने वाली गंगा, सिंधु , ब्रह्मपुत्र, यमुना आदि हैं | भारत में नदियों का पोरणिक महत्व भी बहुत ज्यादा हैं |
भारत के सबसे उत्तर में सिंधु नदी तंत्र हैं जो पंचनद ( झेलम , चिनाब,रवि,व्यास, सतलज ) से पानी लेता हैं तथा अरब सागर में गिरता हैं
गंगा को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता हैं जो गंगोत्री से निकलती हैं तथा पंच प्रयाग के अंतिम प्रयाग देव प्रयाग से अपना नाम प्राप्त करती हैं तथा अंत मरण बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं
उसके अलावा हिमालय नदी में ब्रह्मपुत्र नदी हैं जो सिंधु के उद्धगम मानसरोवर झील के पास से ही निकलती हैं तथा यांगयाप दर्रे से भारत में प्रवेश करती हैं और अंत में बांग्लादेश में गंगा में मिलकर बंगाल की घड़ी में गिरती हैं , असम में इसपर विश्व का सबसे बड़ा आवासीय द्वीप माजूली स्थित हैं
Indian River System MCQ
आज के इस टेस्ट में केवल इन्ही नदियों के प्रश्न हैं , इसमे आपको सिंधु , गंगा , ब्रह्मपुत्र के उद्धगम , उनकी सहायक आदि के प्रश्न हैं