CUET UG
CUET UG 2024 क्या आज रिजल्ट जारी हो सकता हैं

CUET UG 2024 क्या आज रिजल्ट जारी हो सकता हैं

13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने CUET UG (सीयूईटी यूजी )2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं , 15 से 24 मई तक देश के अलग अलग सेंटर पर सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा लगी थी जिसमे लगभग 13 लाख के आसपास स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी तथा तभी से वो इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे | NTA द्वारा इसके रिजल्ट के लिए 30 जून की डेट बताई थी लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ हैं |

CUET UG 2024 रिजल्ट कब तक जारी हो सकता हैं

अभी हालफिलाल में तो इसका रिजल्ट जारी करने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं क्यूंकी किसी भी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले उसकी answer key जारी की जाती हैं , उसके बाद उसमे आपत्तिया मांगी जाती हैं उसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाती हैं तब जाके कही रिजल्ट जारी किया जाता हैं और सीयूईटी यूजी 2024( CUET UG 2024) की तो अभी तक उत्तर कुंजी ही जारी नहीं की गई हैं

CUET UG 2024 ANSWER KEY कब तक जारी होगी

अभी NTA के द्वारा किए गए दावे सारे गलत साबित हो चुके हैं , जहां अभी तक रिजल्ट आ जाना चाइए तथा वहाँ अभी तक उत्तर कुंजी भी जारी नहीं हुई  लेकिन NTA के प्रमुख को बदलने के बाद उम्मीद हैं की अगले एक दो दिन में ये जारी कर दी जाए | एनटीए बिना आन्सर की जारी किए बिना रिजल्ट जारी नहीं करेगा साथ ही वो नहीं  चाएगा की और कोई विवाद हो तो जल्द जल्द से इन सब बातों को सही करेगा और वो अब कभी भी आन्सर शीट जारी कर के आपत्ति मांग लेगा

Indian Polity Question

CUET UG 2024 रिजल्ट में देर क्यू हो रही हैं

NTA के द्वारा इसकी परीक्षा ली गई थी और उसी के द्वारा इसका रिजल्ट जारी किया जाने वाला था लेकिन अभी NTA काफी विवादों मे फ़सी हुई हैं उसके द्वारा लिए गए नीट के पेपर की जांच चल रही हैं तथा उसके द्वरा लिए गए नेट JRF के पेपर  को रद्द भी कर दिया गया हैं | उसके अलावा उसके द्वारा ली जाने वाली अन्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया हैं जिनके बारे में अभी तक ये नहीं पता की उनको कब लिया जाए गा |

Indian Geography Quiz

हाल ही मे NTA को विवादों मे आने के बाद इसके प्रमुख   सुबोध कुमार सिंह को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को इसका नया प्रमुख बनाया गया हैं |

अब NTA और नए विवादों से बचना  चाहती है और उसके लिए ये एक एक कदम सावधानी से रखे गी चाए उसमे समय लगे लेकिन दुबारा एसी स्थति ना बने | आपको परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं आप मस्त रहें जब रिजल्ट जारी किया जाए गा तो आपको बता दिया जाए गा |

NTA के द्वारा CUET UG/PG, NET  , CSIR-NET  , NEET UG/PG जैसी काफी परीक्षा का आयोजन कराती हैं लेकिन नीट यूजी  में उत्तपन हुए विवाद के बाद उसकी विस्वसनीयता पर सवाल खरे हो रहे हैं तो इसके द्वार सभी प्रकिरया रोक कर अपने लूप होल सही करने में लग गई हैं |

सीयूईटी यूजी 2024( CUET UG 2024) का रिजल्ट व आन्सर की देखने के लिए   http://exams.nta.ac.inपर जाए  

 

आप हमे फॉलो कर लीजिए ताकि जैसे ही कोई अपडेट हो आपको तुरंत वो मिल सके

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *