rajasthan constable bharti 2025
Rajasthan Police Constable Bharti 2025

Rajasthan Police Constable Bharti 2025

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका फाइनलिस्ट एजुकेशन में , बेरोजगारों के लिए गुडन्यूज है कि Rajasthan Police Constable Bharti 2025 के तहत  10,000 पदों  पर  कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं  | बजट में Rajasthan Police Constable Bharti 2025 की बात की गई थी जोकि अब पूरी होने जा रही हैं |

राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लिए 10,000 पदों पर  भर्ती का नोटफकैशन जारी कर दिया गया  हैं तथा  इसकी आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दिए गई  हैं |

MCQ ON FUNDAMENTAL RIGHTS

Rajasthan Police Constable Bharti 2025 eligiblity   / योग्यता

इसके लिए जो सबसे बड़ी योग्यता हैं वो हैं  सेकन्डेरी लेवल cet पास होना हैं | यदि किसी भी अभ्यर्थी ने 2024 वाली cet पास कर रखी हैं तो वो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए योग्य हैं |

अभ्यर्थी को न्यूनतम 12 वी पास होना जरूरी हैं ,इसके अलावा हिन्दी का ज्ञान जरूरी हैं |

Rajasthan Constable Age Limit

कॉन्स्टेबल (सामान्य/बैण्ड) आवेदकों के लिए

वर्ग (category) निम्न तिथि के बाद का जन्म
नहीं हो (न्यूनतम आयु तिथि)पुरूष/महिला
निम्न तिथि के पूर्व का जन्म
नहीं हो (अधिकतम आयु तिथि)

पुरुष महिला
सामान्य 01.01.2008
02.01.2002 02.01.1997
ई.डब्ल्यू.एस/एस.सी./एस.टी./बी.सी./
एम.बी.सी
01.01.2008
02.01.1997 02.01.1992
राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं मृत
पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित
01.01.2008
02.01.1999 02.01.1994
भूतपूर्व सैनिक 01.01.2008
02.01.1983 02.01.1983

 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 अधिसूचना pdf 

Rajasthan Police Constable Bharti 2025 Important Days

Notification 09-04-2025
2 form start 28-04-2025
3 form end 17-05-2025
4 exam date june/july 2025

Rajasthan Police Constable Bharti 2025 Total Post

TSP-

NON-TSP-

TOTAL-10000

Rajasthan Police Constable Bharti 2025 Selection Process

ये भर्ती तीन चरणों में पूरी होगी –

परीक्षा के विभिन्न चरणों के अंकों की गणना निम्नानुसार की जाएगी :-

परीक्षा का चरण कान्स्टेबल
(सामान्य)
कान्स्टेबल
(चालक)
कान्स्टेबल
बैण्ड
लिखित परीक्षा (OMR Based) 150 150 लागू नहीं
शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा
(PET/PST)
योग्यात्मक
(Qualifing)
योग्यात्मक
(Qualifing)
योग्यात्मक
(Qualifing)
दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) लागू नहीं 30 30
विशेष योग्यता (एन.सी.सी., होमगार्ड एवं
पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा/
उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर
आवंटित अंक (Special Qualification)
20 लागू नहीं लागू नहीं
अंकों का योग 170 180

लिखित परीक्षा (OMR Based Test)

इस बार सबसे पहले लिखित परीक्षा होगीलिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ (objective type) प्रकार के 150
प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक देय होगा। गलत
उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण
एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी-

भाग – विषय प्रश्न अंक 
अ-विवेचना, तार्किक योग्यता तथा सामान्य गणित एवं कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान 60 60
ब-सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा
महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित
सरकारी योजनाऐं व संस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी
45 45
स-राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 45 45
कुल 150 150

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित मापदण्ड :-
समस्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिये 05 कि.मी. दौड
निम्नानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है :-

पदनाम पुरुष महिला भूतपूर्व सैनिक ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के
अनु.जाति / अनु.जनजाति
कान्स्टेबल (सामान्य/चालक/बैण्ड) 25 मिनिट 35 मिनिट 30 मिनिट 30 मिनिट

नोट-
1-शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील करने का अवसर देय नही होगा।
2-निर्धारित समयावधि में दौड पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में
अनुत्तीर्ण मानते हुए भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

 

NOTE- यदि आपके पास 12 वीं कक्षा में साइंस के साथ साथ फिज़िक्स एवं मैथ्स या फिर कंप्युटर थी तो आप दो फोरम (दूरसंचार ) भर सकते हो जिसके लिए आपकी अलग से परीक्षा लगे गी तथा उसका सिलबस भी अलग अलग ही हैं 

HOW TO APPLY-

सबसे पहले आपको RAJSSO पर जाना होगा , यहाँ आपकी SSO ID लगा कर लॉगिन करे

इसमे RECRUITMENT STACK 2 पर जाए

इसके बाद अपने पसंद का जिला पसंद करके वह से अपनी डिटेल्स को भरते हुए फोरम को पूरा करे

यदि आपने पहले से OTR कर रखा हैं तो कोई समस्या हैं नहीं अन्यथा आपको फीस भी देनी होगी लेकिन पॉइंट ये हैं की आपने सीईटी पास हैं की हैं तो आपने OTR भी कर रखा हैं मतलब आपको कोई शुल्क नहीं देना  हैं |

FORM FEE – 00

आप सभी ने सीईटी पास हैं की हैं तो आपने OTR भी कर रखा हैं मतलब आपको कोई शुल्क नहीं देना  हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *