Indian River System MCQ set 2, finalist education, ashok didel sir
Indian River System Mcq set 2

Indian River System Mcq set 2

Indian River System Mcq टेस्ट में आपको हिमालय नदियों के प्रश्न मिले थे अब इसमे आपको दक्षिण भारत की नदियों तथा उन के जल प्रपात के प्रश्न दिए गए हैं , तो आराम से इनको हल करे

अगले टेस्ट में झील तथा नदियों पर स्थित परियोजनाओ के प्रश्न मिले गे

भारत का अपवाह तंत्र सेट 2

1 / 20

 शिवसमुन्दरम  जलप्रपात किस राज्य में स्थति हैं ?

2 / 20

TISCO ( टाटा लोहा इस्पात कंपनी की स्थापना (1907) किस नदी के किनारे की गई हैं ?

3 / 20

 नर्मदा नदी पर कौनस जलप्रपात स्थित हैं ?

4 / 20

कावेरी की सहायक नदी  हैं ?

हेमावती ,2 काबिनी ,3 भवानी , 4 नोयल , 5 अरकावती

5 / 20

 निम्न नदियों का उनके उद्धगम स्थल के साथ मिलन करो 

नदी उद्धगम स्थल 
A वेंगई 1 बेलगाम कर्नाटक 
B पेन्नार 2 वर्षनाड 
C कावेरी 3 ब्रहमगीरी 
D मांडवी 4 नंदी दुर्ग पहाड़ी 

6 / 20

 प्रायद्वीप भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी कॉनसी हैं ?

7 / 20

गोदावरी नदी की बाय तट के सहायक नदी नही हैं ?

8 / 20

कृष्णा नदी का प्रवाह निम्न राज्य से नहीं होता हैं ?

9 / 20

 इंद्रावती नदी किसकी सहायक नदी हैं ?

10 / 20

दक्षिण की गंगा के नाम से किसे जाना जाता हैं ?

11 / 20

 निमलिखित में से शहयाद्री के पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं हैं ?

12 / 20

निम्न में से कौनसी नदी भारत के दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती हैं  ?

13 / 20

पेनगंगा व वेनगंगा किसकी सहायक नदी हैं ?

14 / 20

कुंचिकल जलप्रपात किस नदी पर स्थित हैं ?

15 / 20

तवा किसकी सहायक नदी हैं ?

16 / 20

निम्न में से नर्मदा  नदी की सहायक नदी नहीं हैं ?

17 / 20

काबिनी ,भवानी और अमरावती किस नदी की सहायक नदी हैं?

18 / 20

 निम्न में से कृष्णा नदी की सहायक नहीं हैं ?

1  पंचगंगा , 2 दूध गंगा , 3 वेनगंगा, 4 मुसी  5 पूर्णा

19 / 20

ब्रह्मपुत्र नदी की दायें किनारे की सहायक नदी हैं ?

20 / 20

दक्षिण भारत  की गंगा के नाम से किसे जाना जाता हैं ?

Your score is

The average score is 15%

0%

 

यदि अभी तक आपने भारत की नदियों का पहला टेस्ट नहीं दिया तो यह से दे

Indian River System MCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *