Indian River System MCQ set 2, finalist education, ashok didel sir
Indian River System MCQ

Indian River System MCQ

(Indian River System MCQ) भारत का अपवाह तंत्र जिसमे अनेक नदियों का योगदान हैं , हिमालय से निकलने वाली गंगा, सिंधु ,  ब्रह्मपुत्र, यमुना आदि हैं | भारत में नदियों का पोरणिक महत्व भी बहुत ज्यादा हैं |

भारत के सबसे उत्तर में सिंधु नदी तंत्र हैं जो पंचनद ( झेलम , चिनाब,रवि,व्यास, सतलज ) से पानी लेता हैं तथा अरब सागर में गिरता हैं

गंगा को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता हैं जो गंगोत्री से निकलती हैं तथा पंच प्रयाग के अंतिम प्रयाग देव प्रयाग से अपना नाम प्राप्त करती हैं तथा अंत मरण बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं

उसके अलावा हिमालय नदी में ब्रह्मपुत्र नदी हैं जो सिंधु के उद्धगम मानसरोवर झील के पास से ही निकलती हैं तथा यांगयाप दर्रे से भारत में प्रवेश करती हैं और अंत में बांग्लादेश में गंगा में मिलकर बंगाल की घड़ी में गिरती हैं , असम में इसपर विश्व का सबसे बड़ा आवासीय द्वीप माजूली स्थित हैं

Indian River System MCQ

आज के इस टेस्ट में केवल इन्ही नदियों के प्रश्न हैं , इसमे आपको सिंधु , गंगा , ब्रह्मपुत्र के उद्धगम , उनकी सहायक आदि के प्रश्न हैं 

0 votes, 0 avg
17
Created on By Finalisteducation

भारत का अपवाह तंत्र

1 / 20

विश्व का सबसे बड़ा आवासीय नदीय द्वीप —------ नदी में हैं

2 / 20

भागीरथी , अलकनन्दा  से मिलती हैं ?

3 / 20

निम्न में से कौनसी नदी भारत के दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती हैं  ?

4 / 20

जम्मू घाटी का निर्माण कौनसी नदी के द्वारा किया जाता हैं?

 

5 / 20

चिनाब और रावी नदी द्वारा कौनस दोआब बनाया जाता हैं ?

6 / 20

कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित नहीं होती हैं ?

7 / 20

सतलज  नदी का उद्गम स्थल कोनसा हैं?

8 / 20

कौनसी  नदी शिपकी - ला दर्रे द्वारा भारत में प्रवेश करती हैं ?

9 / 20

कपिली किसकी सहायक नदी हैं

10 / 20

सिंगी खंबान नदी का उद्धगम कहाँ से होता हैं ?

11 / 20

निम्न में से कौनसी परियोजना चिनाब नदी पर स्थित नहीं है 

 

12 / 20

 मानसरोवर झील से कौनसी नदियों का उद्धगम  होता हैं ?

13 / 20

 निम्न से कौनसी नदी गंगा  मे दक्षिण  से नहीं मिलती हैं  

14 / 20

सतलज नदी के किनारे पर कौनसा शहर स्थित नहीं हैं ?

15 / 20

निम्नलिखित में से कौनसी नदी का सम्बद्ध गंगा नदी से नहीं हैं ?

 

16 / 20

सिंधु की सबसे बड़ी सहायक नदी हैं 

17 / 20

निम्न में से पंचनद में शामिल नहीं है - 

18 / 20

रावी नदी का प्राचीन नाम क्या हैं ?

19 / 20

गंगा नदी की  प्रथम सहायक नदी हैं 

 

20 / 20

कौनसी नदि मध्यप्रदेश से होकर नहीं  गुजरती हैं 

Your score is

The average score is 48%

0%

 

Indian River System Mcq set 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *