पटवारी भर्ती 2024
नौकरी कब मिलेगी पूछने वालों ने पूछा….
कैसे मिलेगी नहीं पूछा किसी ने….
लोग सब परिणामों का इंतजार कर रहे थे
प्रयास किसी ने नहीं पूछा………..
पटवारी भर्ती 2024
बड़ा ही सुखद अहसास होता है , जब कोई हमे कहता है कि नई भर्ती आने वाली हैं । दिल दिमाग दोनों से एक ही आवाज़ आती हैं कि पहले कुछ भी हुआ हों लेकिन इस बार पूरे तन मन से मेहनत करेंगे और अपने और अपने घरवालों के सारे सपने पुरे करेंगे।
ऐसा ही कोई विचार आपके मन में आ रहा है तो आप तैयार हो जाइए क्योंकि राजस्थान पटवार भर्ती आने वाली है, जी हां आप सही पढ़ रहे हो पटवारी की नई भर्ती आ रही हैं।
RAJASTHAN CET 2024 NOTIFICATION नये बदलाव के साथ जारी
हाल ही में राजस्व विभाग को लगभग 1900 पदों के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है और इस के लिए परीक्षा का आयोजन करने के लिए अर्थना भिजवाई गई हैं।
तो आप तैयार हो जाइए पुरी मेहनत और सिद्दतत के साथ और इस लेख को पुरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपके उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे जो जो आपके मन में इस भर्ती के बारे मैं आ रहे हैं।
पटवारी भर्ती योग्यता
वैसे तो भाई भर्ती तो स्नातक स्तर की होगी वो सभी को पता है , साथ ही आपका और हमारा सबका पसंदीदा डिप्लोमा RS-CIT तो हमे आज कल राजस्थान की सभी भर्तियों मे जरूरी हैं तो इनकी बात करने का कोई मतलब नहीं हैं , सीधी सी बात हैं यदि आपकी कॉलेज पूरी हो चुकी हैं तो तैयार हो जाओ |
क्या पटवारी भर्ती CET पर आधारित हैं –
बात करे सबसे बड़ी योग्यता CET की तो उसका ये हैं की ये भर्ती cet पे ही आधारित होगी, इस बार अच्छी मेहनत कर के पटवारी बन सकते हों तो अब किसका इंतजार है शुरू हो जाइए ।
कब तक होगी भर्ती परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी /मार्च 2025 में हो सकती हैं |
अधिनस्थ बोर्ड के द्वारा साल 2024- 25 में ली जाने वाली सभी परीक्षाओं का विस्तृत समय सारणी जारी कर दी गई है और उसी के आधार पर हमें कह सकते हैं की cet 2024 का आयोजन सितंबर में होगा ।
Cet के आयोजन के बाद ही पटवार भर्ती परीक्षा होगी लेकिन पटवारी की तैयारी करनी है तो वह भी हमें सितंबर में मान के करनी है क्योंकि जब हमारे सितंबर में लगने वाली CET क्लियर होगी तभी तो हम पटवारी के एग्जाम दे पाएंगे ।
पटवारी भारती के लिए आयु सीमा
पटवार 2024 की परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना आवश्यक है उसके अलावा आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष तक हो सकती है परंतु यदि आपके आरक्षित वर्ग में आते हैं तो उसके आधार पर आपको सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी ।
पटवारी भर्ती का सिलेबस –
अभी तक ऑफिसियल सिलेब्स जारी नहीं किया गया है लेकिन हमेशा की परीक्षा जैसा है इस बार होगा इसलिए आपको संपूर्ण राजस्थान ज्ञान , हिंदी, इंग्लिश, गणित, रिजनिंग आदि की जानकारी तो होना आवश्यक है लेकिन आपको इस से पहले cet की तैयारी करनी है तो उसी आधार पर आपकी तैयारी करें इससे आपकी अधिकतम तैयारी हो जाइए।
पटवारी भर्ती 2021 SYLLABUS—–PDF
पटवारी भर्ती 2021 PAPER 1——-PDF
पटवारी भर्ती 2021 PAPER 2——-PDF
पटवारी भर्ती 2021 PAPER 3——-PDF
पटवारी भर्ती 2021 PAPER 4——-PDF
गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए कट ऑफ
श्रेणी कट ऑफ
सामान्य (पुरुष)105.51
सामान्य (महिला) 82.25
सामान्य (विधवा) 0.1769
सामान्य (तलाकशुदा महिला)17.546
ओबीसी (पुरुष)104.51
ओबीसी (महिला)82.25
ओबीसी (विधवा) 0.1769
ओबीसी (तलाकशुदा महिला)17.546
ईबीसी (पुरुष)104.51
ईबीसी (महिला) 80.54
ईबीसी (विधवा)0.1769
ईबीसी (तलाकशुदा महिला)17.54
एससी (पुरुष104.51
एससी (महिला)80.54
एससी (विधवा) 0.1769
एससी (तलाकशुदा महिला)17.54
एसटी (पुरुष)104.51
एसटी (महिला)82.25
एसटी (विधवा)0.1769
एसटी (तलाकशुदा महिला)17.54
सहरिया अनुसूचित जाति (पुरुष)41.78
सहरिया अनुसूचित जाति (महिला)19.50
सहरिया अनुसूचित जाति (विधवा) NA
चयन प्रक्रिया
CET पास करने के बाद आपको निम्न तीन चरण से गुजरना होगा
प्रथम चरण – जिसके अंदर आपका परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा
द्वितीय चरण – द्वितीय चरण में आपके मेडिकल और डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे
तृतीय चरण – अंतिम फाइनल चरण मेरिट होगी जिसका आधर पर आपको नियुक्ति दी जाएगी ।
आवेदन प्रक्रिया
1 सबसे पहले आपको अधिनस्थ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करनी पड़ेगी
2 जहां आपको लेटेस्ट रिटायरमेंट ऑप्शन मिलेगा इसमें पटवार भर्ती 2024 के अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना होगा
3 अब आप अपने सारे जानकारी ऐसे भरे फोटो साइन अपलोड करें उसके पश्चात पे फी पे क्लिक करके सबमिट करें
4 फार्म का प्रिंट आउट लेना ना भूले वो आपके जरूर काम आएगा
5 इसके अलावा आप राज एसएसओ पर जाकर भी फॉर्म भर सकते हो
6 इसके लिए सबसे पहले आप RAJSSO पड़ जाए तथा उसके पश्चात रिक्रिटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करें
7 आप यहां आपको ऑनलाइन रिक्वायरमेंट का ऑप्शन दिख रहा होगा जिसमें आपको सभी भारती प्रक्रियाओं के ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिलेगा
8 अब यहां पर पटवार भर्ती 2024 के अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करो और फॉर्म भरो